सबसे सस्ता कैमरा कौन सा है? - Beginner Support

सबसे सस्ता कैमरा कौन सा है?

क्या आप सबसे सस्ते कैमरे की तलाश में हैं? लेकिन आपको हर तरफ से निराशा हाथ लग रही है तो बता दें कि अब आपको इस बारे में अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योकि प्रस्तुत लेख में हम आपको इस बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं। लेख में हमने Cheap and Best कैमरों के बारे में बताया है जो आपको पसंद आ सकते हैं तो चलिए अब शुरू करते हैं-

हमारे लेखों में सम्बन्ध लिंक शामिल हो सकते हैं अर्थात अगर आप किसी लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करते हैं तो हम Commission अर्जित कर सकते हैं।

सबसे सस्ता कैमरा कौन सा है?
सबसे सस्ता कैमरा कौन सा है?

FitSpark Eagle i9 Plus 

यह बहुत ही सस्ता Camera है। Company द्वारा दावा किया गया है कि यह 4K 30fps resolution में Crystal Clear Videos Capture करता है एवं 20 Mega Pixel तक के Photos भी खींचता है। इसके अलावा, यह बेहतर Stabilization भी प्रदान करता है जिससे आपकी फुटेज स्थिर बनी रहती है। साथ ही यह 2 इंच की टच Screen एवं Remote Control feature के साथ आता है जिस कारण से आपको जल्दी से shooting शुरू करने की अनुमति मिलती है। 

FitSpark Eagle i9 Plus Action Camera
FitSpark Eagle i9 Plus Action Camera

FitSpark Eagle i9 Plus कैमरे के साथ में कई Accessories भी प्रदान की जाती हैं जिसमें Waterproof Case USB Charger, Remote Control, Helmet Mounts एवं कई प्रकार के अन्य Mount भी शामिल हैं। बता दें कि Waterproof Case के साथ आप इस कैमरे को पानी के अंदर 99 feet तक गहराई में ले जा सकते हैं एवं Videos shoot कर सकते हैं। 

Cons

  • Low Light में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है। 
  • Battery life अच्छी नहीं है। 

Price on Amazon at the time of publishing the article: ₹8,999

Amazon पर दिए गए अधिकांश reviews में लोगों ने इसे बजट के अनुकूल बताया है। एवं खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया है। वहीं एक व्यक्ति ने इसे West of Money कहकर सम्बोधित किया। बता दें कि Amazon पर यह ₹10,000 से भी कम कीमत पर उपलब्ध है।  

GoPro Hero 10 Black

यह 5.3K/60fps Resolution में Ultra HD Video Capture करने वाला एक Best Action Camera है। चूंकि कैमरा 4K से भी अधिक resolution में videos शूट करता है इस कारण से आप एक ही वीडियो को Edit करके कई सोशल मीडिया के लिए उपयोग में ले सकते हैं। साथ ही GoPro Hero 10, Best Stabilization भी प्रदान करता है। इस कारण से आप चाहे दौड़ रहे हों, घुड़सवारी कर रहे हैं या Motorcycle चला रहे हों सभी स्थितियों में Better Footage प्राप्त कर सकते हैं।

GoPro Hero 10 Black Camera
GoPro Hero 10 Black Camera

कैमरे में Horizon Lock Feature भी है जो 360 डिग्री घूमने पर भी आपकी फुटेज को क्षैतिज बनाये रखता है। इसके अलावा, यह 33 फ़ीट तक वाटरप्रूफ भी है अर्थात आप इसे पानी की गहराई में 33 फ़ीट तक ले जा सकते हैं एवं पानी के अंदर भी HD Videos Shoot करने का आनंद ले सकते हैं। और हाँ, बता दें कि Camera Videography के साथ-साथ फोटोग्राफी के लिए भी Best विकल्प है क्योकि यह 23 Mega Pixels तक के photos भी Capture करता है।   

GoPro Hero 10 Black, 1 साल की International Warranty के साथ आता है एवं साथ में Type C Cable, Battery, Mounting and Thumb Screw भी प्रदान किये जाते हैं।   

Cons

  • इसकी Battery life, DJI Osmo Action 3 की तुलना में अच्छी नहीं है। 

Price on Amazon at the time of publishing the article: ₹27,490

इस प्रकार से अगर आप GoPro Hero 12 Black खरीदने में सक्षम नहीं है तो GoPro Hero 10 Black आपके लिए उत्तम विकल्प हो सकता है। क्योकि दोनों के Features समान ही हैं। 

DJI Osmo Action 3

यह 4K/120fps resolution में High quality Videos capture करने वाला एक Waterproof Action Camera है। यह Better Horizon Lock फीचर के साथ आता है इस कारण से आप बाइक चलाते हुए या फिर Skydiving करते हुए भी शानदार फुटेज प्राप्त सकते हैं। इसकी battery Life बहुत अच्छी है। फुल चार्ज की गयी Battery 160 minute तक चलती है। इस कारण से आपको लगातार Video Recording करने की अनुमति मिलती है।

DJI Osmo Action 3 Camera
DJI Osmo Action 3 Camera

एवं अन्य कैमरों के विपरीत इसे माउंट करना भी बहुत आसान है क्योकि यह चुंबकीय माउंट के साथ आता है। इसके अलावा, यह न्यूनतम तापमान को भी सहन कर सकता है। आप -20 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी अपनी Shooting को जारी रख सकते हैं। DJI Osmo Action 3, 16 मीटर तक Waterproof भी है। इस कारण से आप पानी के अंदर 52 फ़ीट की गहराई में भी Videos shoot कर सकते हैं।   

Cons

  • GoPro Hero 10 Black की तुलना में कम resolution

Price on Amazon at the time of publishing the article: ₹31,990

इस प्रकार से यह Camera बजट के काफी अनुकूल है एवं Vlogging Videos Shoot करने के लिए सबसे उत्तम विकल्पों में से है।

GoPro Hero 9 Black

यह GoPro Hero 9 Black है जो 5K 30 fps resolution में HD Videos Capture करता है। लेकिन अगर आप 4K में Video शूट करना चाहते हैं तो अन्य कैमरों की तरह वह विकल्प भी इसमें मौजूद है। यह 2.27 की rear Touch Screen के साथ आता है जो आपको आसानी से shooting शुरू करने की अनुमति देती है। कैमरा Better Stabilization भी प्रदान करता है इस कारण से आप बिना झिझक के live Streaming भी कर सकते हैं। साथ ही GoPro Hero 9 Black, 20 Mega Pixels के High quality photos भी capture करता है। 

GoPro Hero 9 Black Camera
GoPro Hero 9 Black Camera

यह Camera 1 साल की international Warranty के साथ आता है। एवं इसके साथ में Type C Cable, Battery, Mounting and Thumb Screw भी प्रदान किये जाते हैं। 

Cons

  • Battery life बेहतर नहीं है।  

Price on Amazon at the time of publishing the article: ₹25,999

कुल मिलाकर यह कम बज़ट में एक लाजबाब कैमरा है जिसे Vlogging एवं Photography के लिए उपयोग में लिया जा सकता है। तो आपको इस बारे में जरूर विचार करना चाहिए।  

सम्बंधित लेख- सबसे अच्छा कैमरा कौन सा है?

आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। एवं हमारे इस लेख ने आपको एक सबसे अच्छा एवं सबसे सस्ता camera खरीदने में जरूर मदद की होगी। अगर आपके पास किसी भी कैमरे से सम्बंधित कोई विचार है तो उसे साझा करना न भूलें।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top