GoPro HERO12 Black - New Features, Photos, Advantages, Disadvantages & More - Beginner Support

GoPro HERO12 Black – New Features, Photos, Advantages, Disadvantages & More

GoPro HERO12 Black Vlog Videos शूट करने के लिए Best Camera है। यह एक Waterproof Action Camera है, जो 5.3K60 तक के Ultra HD Video रिकॉर्ड कर सकता है। इस कारण से इसे आप Live Streaming, Webcam के लिए उपयोग कर सकते है। इस GoPro HERO12 Black के लेख में आप Camera के New Features, Advantages और Disadvantages से जुड़ी जानकारियाँ जानेंगे। 

GoPro HERO12 Black
GoPro HERO12 Black

GoPro HERO12 Black

यह Black Waterproof Action कैमरा है जो कि बेहतर Stabilization एवं 1/1.9″ Image Sensor के साथ आता है। यह 720 Pixel तक की resolution प्रदान करता है एवं 27 Mega Pixel तक के फोटो खींच सकता है। इसके साथ में Curved Adhesive Mount, 1 Enduro Battery, USB-C Cable एवं Mounting Buckle + Thumb Screw भी प्रदान किये जाते हैं। इसके अलावा, इसके और क्या features and Advantages हैं चलिए इस बारे में विस्तार से जानें-   

GoPro HERO12 Black Information

Screen size2.27 CM
Lens typeZoom
ManufacturerGoPro
Video Capture Resolution720p
Special FeaturesWaterproof
ModelCHDHX-121-CN
Item Weight340 gram
ColourBlack
Batteries RequiredYes
Country of OriginChina
What’s IncludedHERO12 Black, USB-C Cable, Enduro Rechargeable Battery, Mounting Buckle + Thumb Screw, Curved Adhesive Mount
Minimum Focal Length15.1
Connectivity TechnologyWi-Fi, USB
Media TypeMicro SD

Features and Advantages

  • यह 5.3K वीडियो resolution के साथ आता है मतलब कि आप बहुत अधिक विस्तृत एवं हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं।
  • इसका Battery life बहुत बेहतर है इस कारण से आप लगातार 70 मिनट तक रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 
  • यह बहुत ही आसानी से माउंट किया जा सकता है।
  • यह छाया एवं चमकदार रोशनी अर्थात दोनों वातावरण के लिए अनुकूल है। अर्थात आप दोनों वातावरण में अच्छे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • यह काफी मजबूत एवं हल्का है अर्थात आप इसके साथ खुद को काफी थका हुआ महसूस नहीं करेंगे। 
  • यह Hands free Video recording प्रदान करता है। 
  • GoPro HERO12 Black से आप 27 Mega Pixel तक के फोटो भी खींच सकते हैं। इससे आपको अपनी छवि को क्रॉप करने एवं बड़े साइज में प्रिंट करने में आसानी होगी। 
  • रिकॉर्डिंग करने के बाद वीडियो को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए आपको बस GoPro प्लग इन करना होगा। 
  • इस कैमरे की एक और खास विशेषता ये है कि यह वाटरप्रूफ है। इस कारण से आप जमीन पर या पानी में कहीं भी वीडियो Record कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, अगर आप GoPro Quik App का उपयोग करते हैं तो आप अपने पसंदीदा वीडियो में से शानदार तस्वीरें भी निकाल सकते हैं।
  • अगर आपने कैमरे को चार्ज पर लगा दिया है तो आपके द्वारा रिकॉर्ड किये गए वीडियो या फुटेज को cloud पर भेज दिया जायेगा एवं इसके बाद आपके मोबाइल डिवाइस पर यही फुटेज या वीडियो एक हाईलाइट वीडियो के रूप में भेजा जायेगा। इस तरह आप अपने वीडियो को साझा कर सकते हैं या फिर किसी अन्य काम के लिए उपयोग में ले सकते हैं।
  • यह Waterproof Action Camera, HyperSmooth 6.0 Stabilization के साथ आता है। अर्थात आप किसी पालतू जानवर का पीछा कर रहे हों या फिर बाइक चला रहे हों या फिर किसी अन्य अस्थिर परिदृश्य को फिल्मा रहे हों सभी स्थितियों में यह Camera लाजबाब फुटेज प्रदान करता है। वो भी किसी बाहरी hardware की आवश्यकता के बिना।
  • कैमरा Rechargeable Battery के साथ आता है। इसके अलावा कैमरे के साथ USB-C Cable, Mounting Buckle + Thumb Screw, Curved Adhesive Mount भी प्रदान किये जाते हैं। 
  • और इसके अलावा जैसा कि हम बता चुके हैं कि यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है इस कारण से आप 33 फ़ीट अर्थात 10 मीटर तक पानी, बर्फ या फिर कीचड़ में तस्वीरें या वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।  

लेख प्रकाशित करते समय ₹38,390

GoPro Hero12 Bundle Pack

यह एक बड़े बंडल के साथ आता है जिसमें HERO12 Black Camera, Mounting Buckle + Thumb Screw, USB-C Cable,  2 Enduro Batteries, The Handler (Floating Hand Grip), Carrying Case, Head Strap 2.0, Curved Adhesive Mount शामिल है। तो इस प्रकार से आप समझ सकते हैं कि इस कैमरे के लाभ एवं feature ऊपर बताये गए कैमरे से ज्यादा हैं। तो चलिए इस पर विस्तार से नज़र डालें। 

GoPro Hero12 Bundle Pack
GoPro Hero12 Bundle Pack

Features and Advantages

  • यह दो वर्ष की वारण्टी के साथ आता है हालाँकि आपको केवल 1 वर्ष की वारण्टी मिलेगी लेकिन दूसरे वर्ष की वारण्टी प्राप्त करने के लिए आपको gopro luxurypersonified site पर register करना होगा। 
  • यह 8:7 के फुटेज अनुपात प्रदान करता है अर्थात आप अपने वीडियो में विस्तृत दृश्यों को कवर कर सकेंगे। 
  • कैमरे में 360 डिग्री Horizon Lock सुविधा है। अर्थात आपका कैमरा भले ही recording के दौरान 360 डिग्री घूम जाये फिर भी आपका फुटेज स्थिर एवं सीधा बना रहता है। इस प्रकार से आपका वीडियो ख़राब नहीं होगा। यह एक लाजबाब फीचर है। 
  • आपको अपने वीडियो को क्रॉप करने या फिर zoom in करने या फिर एडिट करने के लिए बस GoPro Quick app का उपयोग करना होगा।
  • इसमें Voice Command सुविधा मौजूद है। अर्थात आपको भौतिक रूप से बटन पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है। अगर आपको फोटो लेना है तो आपको कहना होगा GoPro take a photo एवं अगर आपको recording शुरू करनी है तो कहना होगा GoPro start recording इसके अलावा और भी कई Voice command यह कैमरा स्वीकार करता है। लेकिन अगर आप command नहीं देना चाहते हैं तो side में बटन भी मौजूद है।  
  • यह बहुत ही आसान User interface प्रदान करता है जिस कारण से एक Beginner के लिए भी इसका उपयोग करना काफी आसान हो जाता है। 
  • यह Natural एवं Original footage प्रदान करता है अर्थात कोई भी कृत्रिम प्रकाश मिक्स नहीं करता है। इस कारण से आपके द्वारा रिकॉर्ड किये गए वीडियो या फुटेज में natural beauty बनी रहती है।
  • इसके अलावा, यह 33 feet अर्थात 10 मीटर तक वाटरप्रूफ भी है। इस प्रकार से आप पानी में या जमीन पर कहीं भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।  
  • इसका एक और फीचर ये है कि आप इस GoPro Hero12 कैमरे को Bluetooth से भी कनेक्ट कर सकते हैं।
  • यह दो Enduro Batteries के साथ आता है इस कारण से इसकी बैटरी लाइफ ज्यादा है।
  • इसके अलावा, इसके और फीचर ऊपर बताये गए कैमरे के फीचर के समान हैं। 

लेख प्रकाशित करते समय ₹44,499

Disadvantages

  • लोग अमेज़न पर दिए गए reviews में बता रहे हैं कि GoPro Hero12 Bundle Pack की बैटरी 2.50 घंटे एवं GoPro HERO12 Black की बैटरी 1 घंटे तक चलती है।
  • इसके अलावा, शुरुआत में बैटरी 5 मिनट में या 10 मिनट में ही चार्ज होती है। लेकिन बाद में बैटरी को चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगता है।
  • दोनों ही कैमरे अँधेरे में अच्छी Recording एवं तस्वीरें प्रदान नहीं करते हैं।  

Conclusion 

लेख में बताये गए दोनों ही कैमरा Video recording एवं Photography के लिए Best विकल्प हैं। इसके अलावा, हमने दोनों ही कैमरा के Advantages एवं Disadvantages के बारे में बता दिया है। इस कारण से अब निर्णय आपके हाथ में है कि आप GoPro HERO12 Black खरीदना चाहेंगे या फिर GoPro Hero12 Bundle Pack खरीदना चाहेंगे।

हमारे लेखों में सम्बन्ध लिंक शामिल हो सकते हैं अर्थात अगर आप किसी लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करते हैं तो हम Commission अर्जित कर सकते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top