Which Camera is best for vlogging and photography? क्या आप इस प्रश्न का जबाब ढूढ़ रहे हैं तो बता दें कि अब आपको इस बारे में अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि हम आपके इसी प्रश्न का उत्तर देने जा रहे हैं। प्रस्तुत लेख में हम ऐसे 5 Cameras के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें Vlogging एवं Photography के लिए सर्वाधिक रूप से उपयोग किया जाता है। तो चलिए अब अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ें-

insta360 One X2
यह 5.7K 30fps में 360-degree Videos Shoot करने वाला एक Waterproof Action कैमरा है। चूंकि यह 360 डिग्री Videos शूट करता है इस कारण से आप अपने Videos में चारों तरफ के परिदृश्य को कवर कर सकते हैं। एवं यह अधिक Resolution में Video Shoot करता है इस कारण से आप एक ही वीडियो को Facebook Reel के लिए उपयोग में ले सकते हैं एवं Facebook Video के लिए भी।
insta360 X3 की तरह ही insta360 One X2 भी Flow State Stabilization Feature के साथ आता है। अर्थात आप चाहे घुड़सवारी कर रहे हों या फिर Bike चला रहे हों सभी स्थितियों में शानदार फुटेज प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि यह 10 मीटर अर्थात 32 फ़ीट तक Waterproof है। अर्थात आप इस कैमरे को पानी में 32 फ़ीट गहराई में ले जाकर भी वीडियो शूट कर सकते हैं। एवं कैमरे में Horizon Lock Feature भी है जिसका फायदा ये है कि आप कैमरे को लेकर किसी भी तरह से घूम जाएँ फिर भी आपका फुटेज स्थिर एवं क्षैतिज बना रहेगा।

इसके अलावा, आप कैमरे को Invisible Stick के साथ Use कर सकते हैं। इस Stick का फायदा ये है जब आप Record किये गए Video को Edit करते हैं तो यह स्टिक गायब हो जाती है। एवं इस प्रकार से प्राप्त होने वाला वीडियो कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है जैसे कि यह Drone कैमरे से शूट किया गया है।
बता दें यह Selfie Stick आपको अलग से खरीदनी होगी लेकिन अगर आप हमारे Affiliate Link पर क्लिक करके एवं हमारे Coupon Code का use करके insta360 One X2 खरीदते हैं तो आप ये Invisible Selfie Stick free में पा सकते हैं।
GoPro Hero 12 Black
यह 5.3K 60fps Resolution में Ultra HD Videos शूट करने वाला एक Best Action Camera है। यह High Dynamic Range वाले Videos Shoot करता है इस कारण से प्राप्त होने वाली Footage Natural होती हैं। इसके अलावा, यह 10 मीटर अर्थात 33 feet तक Waterproof है जिस वजह से आपको 33 फ़ीट तक पानी की गहराई में भी Video Shoot करने की अनुमति मिलती है। एवं बता दें कि GoPro Hero 12 Black 27 Mega Pixels तक के High quality Photos भी Capture करता है इस कारण से आप इसे Videography के साथ-साथ Photography के लिए भी उपयोग में ले सकते हैं।

एवं जैसा कि हम बता चुके हैं यह अधिक resolution अर्थात 5.3k 60fps में Videos Shoot करता है। इसका फायदा ये है कि आप एक ही वीडियो को कई Social Media जैसे कि YouTube Shorts, Facebook reel, Instagram reel इत्यादि के लिए उपयोग में ले सकते हैं। इसके अलावा, Camera 360 डिग्री Horizon Lock एवं Better Stabilization Feature के साथ आता है। तो इस प्रकार से GoPro Hero 12 Black शुरुआती Vloggers एवं Photography के शौकीनों के लिए एक उत्तम विकल्प है।
Price at the time of publishing the article ₹41, 790
DJI Osmo Action 4
यह 4K120fps में Ultra HD Videos Record करने वाला एक शानदार Camera है। DJI Osmo Action 4 विशेष रूप से Low light में शानदार प्रदर्शन एवं अपनी दमदार Battery Power लिए जाना जाता है। साथ ही यह Camera 18 Meter अर्थात 59 फ़ीट तक वाटरप्रूफ है। इस कारण से आप पानी में 59 फ़ीट तक गहराई में जाकर भी Video Shoot करने का आनंद ले सकते हैं। एवं शायद आपने अक्सर गौर किया हो कि कई कैमरे थोड़े से समय तक उपयोग करने के बाद बहुत गर्म हो जाते हैं लेकिन DJI 4 के साथ ऐसा नहीं है। बल्कि यह 40° C तापमान पर भी सामान्य रूप से गर्म होता है।

इसके अलावा, यह कोई भी distortion उत्पन्न नहीं करता है अर्थात Video शूट करते समय आपका हाथ या चेहरा बहुत बड़ा नहीं दिखाई देगा बल्कि जैसा है वैसा ही दिखाई देगा। इस कारण से यह Vlog Videos के लिए एक best कैमरा है। इसके अलावा, कैमरे में Horizon Lock एवं Flow State Stabilization जैसे सभी Feature भी मौजूद हैं। एवं यह अन्य कैमरों की तुलना में सस्ता भी है। तो वाकई में DJI Osmo Action 4 Beginners के लिए Best विकल्प है। आपको इस बारे में जरूर विचार करना चाहिए।
Price at the time of publishing the article ₹38,990
insta360 X3
यह Camera भी 5.7K 30fps में 360-degree High Dynamic Range वाले Videos Shoot करता है। यह एक बड़े Sensor size के साथ आता है इस कारण से आप रात में और भी शानदार फुटेज प्राप्त कर सकते हैं। insta360 X3, 72 Mega pixels के 360 degree Photos भी Capture करता है अर्थात आप अपने photos में अधिक विवरण capture कर सकते हैं। साथ ही इसकी Battery Capacity insta360 One X2 से भी ज्यादा अर्थात 1800 mAh है इस कारण से आपको लगभग 80 मिनट तक लगातार Video shoot करने की अनुमति मिलती है।
इसके अलावा, अगर आप 360 Degree में Videos Shoot नहीं करना चाहते हैं तो आप 4K 30fps या 2.7k भी चुन सकते हैं। एवं कम resolution में और भी अधिक Long life Battery का आनंद ले सकते हैं।

insta360 X3 में Me Mode भी मौजूद है जिससे कैमरा केवल आप पर ही ध्यान केंद्रित करेगा एवं आपको फ्रेम से बाहर नहीं निकलने देगा। इसके अलावा, यह Waterproofing में भी जबरदस्त है क्योकि इसे आप पानी में 33 फ़ीट तक की गहराई में भी ले जा सकते हैं एवं 360 डिग्री Videos Shoot करने का आनंद ले सकते हैं। कैमरे में Flow State Stabilization एवं 360° Horizon Lock Features भी मौजूद हैं जो आपकी फुटेज को सुचारू एवं क्षैतिज बनाये रखने में मदद करेंगे। तो कुल मिलाकर यह एक Best Action Camera है जो Long-Life Battery Support, Best Low light Performance एवं उच्च resolution में 360° HDR Videos Record करता है।

insta360 X3
Price at the time of publishing the article ₹46,990
DJI Osmo Pocekt 3
यह 4K/120fps Resolution में Ultra HD Video record करने वाला एक Action Camera है। बता दें कि यह एक Pocket Camera है जिसे आप जब चाहें कहीं भी अपनी जेब में रखकर ले जा सकते हैं। DJI Osmo Pocekt 3, 2 इंच की touch screen के साथ आता है। इस टच स्क्रीन की ख़ास बात ये है कि यह Rotable है इस कारण से आप Horizontal एवं Vertical दोनों तरीके से Video शूट कर सकते हैं।
इसके अलावा, इसका Sensor Size 1 इंच का है जो Low light में भी शानदार प्रदर्शन करता है अर्थात आपकी shooting रात में भी नहीं रुकेगी। एवं बता दें इसकी battery life भी बहुत ज्यादा हैं। आप फुल चार्ज की गयी battery से 4k/60fps Resolution में 116 minutes (लगभग 2 घंटे) तक लगातार वीडियो शूट कर सकते हैं।

साथ ही बता दें कि आप इसे Bluetooth एवं WIFI से भी connect कर सकते हैं। एवं इसके अलावा, इसके कुछ अन्य features भी हैं जैसे कि 3-Axis Stabilization, 360° Horizon Lock, Fast Charging Battery इत्यादि। तो इस कैमरे में वह सब कुछ है जो एक पेशेवर Vlogging एवं Photography के लिए चाहिए होते हैं।
Price at the time of publishing the article ₹ 57,490