Insta360 X3- Features, Battery Life, Stabilization, Picture Quality & More - Beginner Support

insta360 X3- Features, Battery Life, Stabilization, Picture Quality & More

insta360 X3 Vlog Videos शूट करने के लिए एक Best Camera है। यह एक Waterproof Action Camera है, जो 5.7k30fps Resolution तक के 360 degree High Dynamic Range वाले Videos रिकॉर्ड करता है। इस कारण से इसे आप Live Streaming, Webcam के लिए भी उपयोग में ले सकते हैं। प्रस्तुत लेख में हम आपको insta360 X3 Camera के Features, Battery Life, Stabilization, Picture Quality, Horizon Lock इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। 

insta360 X3 Camera
insta360 X3 Camera

insta360 X3 Camera Details  

Screen size2.29 inches
Manufacturer‎INSTA360
Video Resolution5.7K and 4K
Model‎INSAAQ/B
Special Features360 Degree Capture 
Item Weight180 gram
ColourBlack
Batteries RequiredYes
Country of OriginChina
What’s Includedinsta360 X3 Action Camera
Connectivity Technology‎Bluetooth 
Media TypeMicro SD 
Sensor Size1/2 Inch CMOS
Release Date2 September 2022
Dimensions11.4 x 2.3 x 4.6 cm

यह 5.7K30fps में 360 degree HDR videos शूट करने वाला एक Action Camera है। यह 2.29 inch की Touch Screen एवं 1/2″ के Sensor size के साथ आता है। इसके अलावा, यह Flow State Stabilization, 360 degree Horizon Lock एवं Stunning Picture quality प्रदान करता है। तो चलिए लेख में आगे बढ़ते हुए इस कैमरे के और अधिक Features, Pros एवं Cons के बारे में जानें-     

Features & Pros

  • आपने GoPro Hero 12 Black के बारे में सुना होगा जो 5.3K Resolution तक के HD Videos रिकॉर्ड करता है लेकिन insta360 X3, 5.7k 360° तक के High Dynamic Range वाले Videos रिकॉर्ड करता है। लेकिन अगर आप 4K या फिर 2.7K में Video shoot करना चाहते हैं तो ये विकल्प भी इसमें मौजूद हैं। बता दें कि अधिक Resolution में Video Shoot करने का फायदा ये है कि आप एक ही Video को YouTube Shorts के लिए भी उपयोग में ले सकते हैं एवं YouTube Video के लिए भी।   
  • इसका Sensor ½ inch का है जो कि आपको अपने चारों तरफ की हर चीज को कैद करने की अनुमति देता है।
  • insta360 X3 10 मीटर (32.80 feet) तक Waterproof है। अर्थात इसे आप पानी में 10 मीटर तक गहराई में ले जा सकते हैं एवं 360 डिग्री Videos Shoot कर सकते हैं। 
  • यह कैमरा अन्य कैमरों से भी बेहतर 360 डिग्री Horizon Lock feature के साथ आता है। अर्थात आप कैमरे को लेकर किसी भी तरह से घूम जायें फिर भी आपका फुटेज स्थिर एवं क्षैतिज बना रहेगा।
  • यह Flow State Stabilization के साथ आता है। अर्थात आप किसी भी अस्थिर वीडियो जैसे कि Skating, Bike चलाना, घुड़ सवारी करना इत्यादि को सर्वश्रेष्ठ तरीके से Capture कर सकते हैं। Best Stabilization होने की वजह से अधिकांश Bike ड्राइव करने के शौकीन insta360 X3 का ही उपयोग करते हैं।
  • यह 72 Mega Pixels के 360 degree Photos कैप्चर करता है। इस कारण से प्राप्त होने वाले फोटो शानदार एवं अद्भुत होते हैं। बता दें कि Amazon पर दिए गए reviews में, हर कोई इस कैमरे की picture quality के बारे में प्रशंशा करने से खुद को रोक नहीं पाया है। 
  • यह एक Pocket Camera है जिसे आप जब चाहें कहीं भी अपनी जेब में रख कर ले जा सकते हैं। एवं एक Content Creator या फिर एक Bike driver के रूप में 5.7k30fps 360° Videos Shoot कर सकते हैं।  
  • अन्य कैमरों के विपरीत इसे माउंट करना काफी आसान है। इस कारण से आपको त्वरित रूप से अपने काम पर वापस लौटने की अनुमति मिलती है।  
  • इसकी बैटरी लाइफ अधिकतम है। हालाँकि फिर भी Long life battery का उपयोग करने के लिए आपको कुछ सावधानियाँ बरतनी होंगी जैसे कि कैमरे का मोबाइल connection के साथ कम से कम उपयोग करना इत्यादि। 
  • insta360 X3 1 साल की warranty के साथ आता है। इस कारण से आपको 1 साल तक कैमरे में आने वाली किसी भी खराबी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि कंपनी उसे खुद ठीक करेगी। 
  • इसकी Battery USB C type connection के कारण बैटरी फ़ास्ट चार्ज होती है। इस कारण से आपको बैटरी के चार्ज होने का अधिक समय तक इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। एवं इस तरह आप फिर से त्वरति रूप से अपने काम पर वापिस लौट सकेंगे।
  • यह Low Light में भी शानदार प्रदर्शन करता है। इस कारण से आपकी shooting देर रात तक भी नहीं रूकेगी।
  • इसके अलावा, insta360 X3 को Bluetooth एवं Wifi से भी Connect किया जा सकता है।   
  • बता दें कि कैमरा -20 से 40 degree सैल्सियस तापमान को भी सहन कर सकता है। इस प्रकार से आपको अधिकतम एवं न्यूनतम temperature में भी लगातार Shoot करने की अनुमति मिलती है।  
  • बता दें कि insta360 X3 ऐप की मदद से आप कैमरे को Smartphone से भी कनेक्ट कर सकते हैं एवं कैप्चर किये गए Videos या Photos पर अपनी अंतर्दृष्टि डाल सकते हैं। एवं आसानी से उन्हें Social Media पर साझा कर सकते हैं। 

Cons

अधिक Resolution में Video Record करने के कारण यह लगभग 30 मिनट के बाद गर्म हो जाता है। लेकिन लोग reviews में बता रहे हैं कि कितना भी महँगा या अच्छा Camera क्यों न हो इतनी resolution में गर्म होना आम है। लेकिन अगर आप 5.7k30fps से कम resolution में videos capture करते हैं तो insta360 X3 जल्दी गर्म नहीं होगा। इसके अलावा, अगर आप कैमरा का उपयोग मोबाइल Connection या Bluetooth के साथ कम से कम करते हैं तो आपको Heating समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

बता दें कि अगर आपके पास मेमोरी कार्ड नहीं है तो आपको कैमरे के साथ में Memory Card भी आर्डर करना होगा क्योंकि Memory Card साथ में नहीं आता है। एवं बिना Memory के आप कुछ भी रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। 

Price on Amazon when publishing article: ₹42,989

लेकिन अगर आप चाहें तो insta360 X3 की जगह Insta360 ONE X2 खरीदने पर विचार कर सकते हैं। क्योकि इसमें आपके लिए ख़ास ऑफर है। Offer ये है कि अगर आप हमारी Affiliate Link पर क्लिक करके एवं हमारा Coupon code यूज़ करके Insta360 ONE X2 की खरीदारी करते हैं तो आप Free में Selfie Stick पा सकते हैं। Affiliate Link लिंक एवं Coupon code नीचे हैं-

Insta360 ONE X2 Cam

Insta360 ONE X2

Use Our Coupon code NEWWLFREE and Get Free Selfie Stick

Conclusion

कुल मिलाकर यह 360 degree Stunning Videos एवं Photos Capture करने वाला एक Best Action कैमरा है। इसलिए अगर आप Photography या फिर Videography के लिए कोई शानदार कैमरे की तलाश में हैं तो Insta 360 X3 आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

हमारे लेखों में सम्बन्ध लिंक शामिल हो सकते हैं अर्थात अगर आप किसी लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करते हैं तो हम Commission अर्जित कर सकते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top